संगीत सोम की सच्चाई !

आप जिस बात का विरोध करके सियासी महफिल सजाते हैं...लेकिन पता चले कि, आप खुद भी उस महफिल का हिस्सा है तो हंगामा होना लाजमी ही है...ऐसा ही कुछ हंगामा हो रहा है बीजेपी नेता संगीत सोम को लेकर...जिनकी जमीन और स्लॉटर हाउस के खबर पर गर्म है सियासी माहोल...।
हर महफिल और मंच पर खड़े होकर हिंदुत्व और हिंदू हित  के सवाल उठाने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम आज खुद सवालों के घेरे में खड़े है...विवादित और भड़ाऊ बयानों से तो हमेशा सुर्खियों में रहे हैं संगीत सोम...लेकिन इस बार सुर्खियों का सबब बना है स्लाटर हाउस...
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में दो साझेदारों के साथ संगीत सोम ने अलीगढ़ में स्लॉटर हाउस के लिए खरीदी थी जमीन..रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि, ,  बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मोईनुद्दीन कुरैशी और योगेश रावत नाम के दो लोगों के साथ अलीगढ़ में मीट प्रोसेसिंग  यूनिट के लिए जमीन खरीदी....इतना ही नहीं संगीत सोम अल दुआ नाम की मीट कंपनी के डायरेक्टर भी रहे..वहीं संगीत सोम ने इन सबसे किया है इंकार...।
वहीं दस्तावेजों में तो दर्ज है पद से लेकर कंपनी तक का पता...कंपनी देश और विदेशों में मीट सप्लाई करती है...और रिपोर्ट के मुताबिक तो स्लाटर हाउस में  हर रोज 5000 जानरों को काटने की मांगी थी अनुमति...संगीत सोम कह रहे हैं जानकारी नहीं है...सच्चाई साबित होने पर सन्यास की कम खा रहे हैं संगीत सोम...
हिंदू और हिंदुत्व के मसले पर सियासी माहौल गर्माने वाले पर संगीत सोम पर भी अब सियासत की गलियों में भी शोर मचने लगा है...वहीं विरोधियों को बीजेपी की दरारों में झांकने का मौका मिल गया है संगीत सोम के बहाने...


Comments