एक्शन में अखिलेश, 1बॉल और दो विकेट


अगला नंबर किसका? अब इसे चुनाव से पहले साख सुधारने की कवायद कहें या मंत्रियों के लड़खड़ा रहे कदमों को दिशा देने का दांव...जो भी है...मुखिया अखिलेश यादव ने एक ही झटके में बदल दिया बहुत कुछ...एक्शन में आए सीएम अखिलेश ने चाबुक चलाया, तो चुनाव से पहले अपने दो मंत्रियों को चलता कर दिया...खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और पंचायतीराज मंत्री राजकिशोर सिंह, सरकार के मंत्री वाले कुनबे से बेदखल हो गए...। हरैया से विधायक राजकिशोर सिंह के दामन पर पर जमीन कब्जाने के साथ-साथ और भी तमाम दाग हैं...बाढ़, राशन, मुआवजा और निर्माण के नाम पर भी भ्रष्टाचार के आरोपों की लंबी लिस्ट इनके नाम है...वहीं बात करें अमेठी वाले विधायक जी गायत्री प्रजापति की, तो इनके प्रताप का पताका लोकायुक्त से लेकर हाईकोर्ट तक की दहलीज पर पड़ी फाइलों से पता चलता है...BPL से लेकर BMW का सफर कुछ ऐसे तय किया… कि, धन कुबेर भी दौड़ में कहीं पीछे रह गए... मंत्री बनने के बाद नदियों के किनारे रेत से सोना पैदा करने वाले खिलाड़ी निकले गायत्री प्रसाद... सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की ओर से लोकायुक्त के यहां दाखिल शिकायत के मुताबकि, मंत्री बनने के बाद गायत्री करीब 1 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हो गए हैं...तमाम आरोपों की इन तस्वीर में बीते शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी अवैध खनन पर सीबीआई जांच का ऑर्डर वापस लेने से साफ इंकार कर दिया था...ऐसे में कहा जा रहा है कि सीबीआई जांच के शिकंजे में कई बड़े अफसर और नेता फंस सकते हैं...जिसके दाग सरकार के दामन पर ही लगेंगे...उससे पहले ही सरकार ने सफाई अभियान चलाकर दाग धोने की कवायद शुरू कर दी...कहने वाले कह रहे हैं कि, ये चुनाव से पहले का सरकारी टोटका है...। बहरहाल, हर मंच और महफिल से समझाते-समझाते थक गए मुखिया, मुलायम से लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश तक...लेकिन लालबत्ती की लालिमा में, मंत्रियों की सेहत पर कोई असर नहीं हुआ नहीं हुआ.....लिहाजा 2017 की चुनावी पारी के लिए खुद फ्रंट फुट पर आए सीएम तो एक बॉल पर दो विकेट गिरा दिए...सवाल ये है कि, दागी मंत्रियों के इस सफाई अभियान में अब अगला नंबर किसका होगा…?

Comments